Top News

साली-जीजा की शातिर साजिश, जमीन कारोबारी के इशारे पर रचा गया फर्जी गैंगरेप केस

 


रांची : राजधानी रांची में सामने आए फर्जी सामूहिक दुष्कर्म के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में पता चला कि जमीन विवाद में एक व्यक्ति को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची गई थी। इस मामले में रांची पुलिस ने एक महिला, जमीन कारोबारी समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला के अलावा बलसोगरा निवासी जमीन कारोबारी साबिर खान, मो. नसीम, इम्तियाज आलम और विक्की खान शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया है।

जमीन विवाद में रची गई साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि चान्हो निवासी मुदबिर के साथ जमीन कारोबारी साबिर खान का विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण साबिर खान ने अपने सहयोगी नसीम के साथ मिलकर मुदबिर और अन्य लोगों को फंसाने की योजना बनाई।

50 हजार रुपये में दर्ज कराया गया फर्जी केस

जांच में यह भी पता चला कि आरोपी महिला और मो. नसीम के बीच साली-जीजा का रिश्ता है। नसीम ने अपनी साली को 50 हजार रुपये देकर बेड़ो थाना में सामूहिक दुष्कर्म का फर्जी मामला दर्ज कराने के लिए तैयार किया।

सद्दाम अंसारी को भेजा गया था जेल

महिला के बयान के आधार पर बेड़ो थाना में दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में सद्दाम के परिजनों ने आईजी से निष्पक्ष जांच की मांग की, जिसके बाद मामले की दोबारा जांच शुरू हुई।

जांच में झूठी निकली कहानी

पुलिस टीम ने जब महिला द्वारा बताए गए घटनास्थल की जांच की तो न तो आरोपियों की मोबाइल लोकेशन मिली और न ही कोई अन्य ठोस साक्ष्य। इसके बाद महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई।

रंगदारी मांगने का भी आरोप

जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी महिला केस वापस लेने के एवज में प्राथमिकी अभियुक्तों से लगातार मोटी रकम की मांग कर रही थी।

अक्टूबर में दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी

महिला ने अक्टूबर माह में बालसोरगा निवासी रागिब अकरम, वकार अहमद, मुद्दबिर परवेज, इजहार आलम और सद्दाम अंसारी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।

दबंग जमीन कारोबारी का आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार आरोपी साबिर खान इलाके में निजी बॉडीगार्ड के जरिए दबंगई करता था और जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप भी उस पर हैं। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है।

डीजीपी से की गई थी शिकायत

पीड़ित मुदबिर ने कुछ दिन पहले डीजीपी से साबिर खान के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस का मानना है कि इसी शिकायत के बाद बदले की भावना से फर्जी सामूहिक दुष्कर्म की साजिश रची गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post