Top News

रांची में जमीन कारोबारी को रंगदारी की धमकी, घर पर सात राउंड फायरिंग से दहशत

 

रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र से फायरिंग की एक बड़ी घटना सामने आई है। बालालौंग निवासी जमीन कारोबारी बबलू प्रसाद उर्फ बबलू सोनी के घर शुक्रवार देर रात करीब एक बजे अपराधियों ने सात राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि इस घटना का मकसद बबलू सोनी और उनके परिवार को डराना था।

जानकारी के अनुसार, करीब दस दिन पहले बबलू सोनी से राहुल सिंह गैंग के नाम पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर विदेश से अलग-अलग नंबरों से तीन-चार बार कॉल कर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाइक पर सवार दो युवक देर रात बबलू सोनी के घर के पास पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। घटना की जानकारी अगली सुबह शनिवार को नगड़ी थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल के पास से छह खोखे बरामद किए हैं। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन रात का समय और घना कोहरा होने के कारण स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी। इसके अलावा बालालौंग से कुछ दूरी पर बचेया रोड के पास एक खेत से काले रंग की बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस को आशंका है कि फायरिंग में इसी बाइक का इस्तेमाल किया गया होगा और घटना के बाद अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए।

बबलू सोनी ने नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पांच करोड़ रुपये की रंगदारी क्यों मांगी गई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post