Top News

ऐतिहासिक जीत पर सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड क्रिकेट टीम को दी बधाई



रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर झारखंड क्रिकेट टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए टीम की इस शानदार उपलब्धि की सराहना की।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतकर झारखंड क्रिकेट टीम ने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और जज़्बे का परिणाम है। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और सहयोगी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की धरती से निकली प्रतिभाएं आज देशभर में अपना परचम लहरा रही हैं। यह जीत राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देती रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post