विजय चंद्रा
रामगढ़ : कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा प्रोजेक्ट में आज मातृ भारती गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्या विकास समिति की प्रदेश सह मंत्री डॉ. पूजा उपस्थित रहीं। प्राचार्य उमेश प्रसाद के द्वारा डॉ. पूजा का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. पूजा ने कहा कि बालक के निर्माण में माता की भूमिका सबसे अहम होती है। उन्होंने कहा माँ ही बच्चे की प्रथम गुरु होती है। विद्यालय में शिक्षा मिलती है, लेकिन संस्कार की नींव घर पर माताएं ही रखती हैं।उन्होंने उपस्थित माताओं से आग्रह किया कि वे बच्चों की दिनचर्या और उनके मानसिक विकास पर विशेष ध्यान दें, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।डॉ पूजा कक्षा नवम से द्वादश की बहनों तथा आचार्यों के साथ बैठक की एवं मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर विद्यालय के आचार्या डॉ गायत्री कुमारी,ललिता गिरी,अमृता चौधरी, पूनम सिंह,गायत्री कुमारी और बड़ी संख्या में अभिभावक माताएं उपस्थित थीं।

Post a Comment