Top News

उरीमारी गोलीकांड की जिम्मेदारी राहुल दुबे गैंग ने ली, सोशल मीडिया पर धमकी से फैली दहशत


हजारीबाग जिले के उरीमारी इलाके में हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी राहुल दुबे गैंग ने ली है। इसको लेकर बुधवार को गिरोह की ओर से सोशल मीडिया पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

प्रेस विज्ञप्ति में गैंग ने दावा किया है कि उरीमारी में दशाई मांझी के घर पर की गई फायरिंग उसी की करतूत है। गिरोह का कहना है कि बार-बार किए गए फोन कॉल को नजरअंदाज किए जाने के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया।

विज्ञप्ति में आपराधिक गिरोह ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा है कि यदि अब भी उनकी बात नहीं मानी गई तो आगे और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गैंग ने पीड़ित को जल्द “सिस्टम में आने” की चेतावनी दी है और जान-माल के नुकसान की धमकी भी दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस प्रेस विज्ञप्ति को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। मामले की जांच तेज कर दी गई है और गिरोह से जुड़े लोगों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post