हजारीबाग:- दारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोय में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जावा महुआ को जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में अवैध रूप से महुआ से शराब बनाई जा रही है, जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए टीम ने छापेमारी की। दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन ने इस कार्रवाई के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति न केवल खुद को बर्बाद करता है, बल्कि पूरे परिवार को तनाव में डाल देता है। परिवार बिखर जाता है और इसका सबसे बुरा प्रभाव बच्चों पर पड़ता है। वे भविष्य में गलत राह पर जा सकते हैं। थाना प्रभारी ने समाज से अपील की कि अवैध शराब के धंधे में शामिल लोगों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। आगे कहा, "नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा। कोई भी छूट नहीं दी जाएगी। हमारा उद्देश्य क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है।" जो स्वास्थ्य के लिए घातक साबित होती है। कई बार जहरीली शराब से मौतें भी हो चुकी हैं। पुलिस का यह अभियान न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है, बल्कि समाज को नशे के खतरे से बचाने के लिए भी है। गांव के एक बुजुर्ग ने कहा, "युवा पीढ़ी नशे में डूब रही है। पुलिस की सख्ती से कुछ सुधार आएगा।" वहीं, कुछ महिलाओं ने बताया कि अवैध शराब के कारण घरों में झगड़े बढ़ गए हैं और परिवार टूट रहे हैं। थाना प्रभारी ने लोगों से आग्रह किया कि त्योहारों के मौसम में नशे से दूर रहें और परिवार के साथ खुशी मनाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय मदद के लिए तैयार है। यदि कोई अवैध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें। उम्मीद है कि इससे क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगेगी और समाज नशे से मुक्त हो सकेगा।
अवैध महुआ शराब पर दारू पुलिस की बड़ी कार्रवाई
kosha news
0

Post a Comment