नई दिल्ली: सीबीआई ने रक्षा सौदों में घूसखोरी के गंभीर मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और एक निजी व्यक्ति विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने दिल्ली स्थित कर्नल के आवास से 2.26 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं, जिसमें तीन लाख रुपये की घूस की रकम भी शामिल बताई जा रही है।
सीबीआई के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक शर्मा रक्षा उत्पादों और निर्यात से जुड़ी दुबई की एक कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले रिश्वत ले रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। एफआईआर में कर्नल दीपक शर्मा, उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। कर्नल काजल बाली श्रीगंगानगर में एक ऑर्डनेंस यूनिट की कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।
जांच में सामने आया कि कंपनी के इशारे पर विनोद कुमार ने 18 दिसंबर को कर्नल शर्मा को तीन लाख रुपये की घूस दी थी। इसके बाद 20 दिसंबर को सीबीआई ने दिल्ली, श्रीगंगानगर और बेंगलुरु में एक साथ छापेमारी की। तलाशी के दौरान दिल्ली स्थित आवास से 2.26 करोड़ रुपये नकद और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए, जबकि श्रीगंगानगर के ठिकानों से 10 लाख रुपये नकद मिलने की पुष्टि हुई है।
छापेमारी के बाद सीबीआई ने कर्नल दीपक शर्मा और विनोद कुमार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपियों को 23 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। फिलहाल सीबीआई रिमांड के दौरान पूरे नेटवर्क और लेन-देन की विस्तृत जांच कर रही है।
Post a Comment