Top News

पानी भरने से मना करने पर बच्चे की पिटाई, विधानसभा थाना क्षेत्र में पुलिस की भूमिका पर सवाल


विधानसभा थाना क्षेत्र के सखुआ बगान में एक गन्ना विक्रेता द्वारा बच्चे की बेरहमी से पिटाई किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि पानी भरने से इनकार करने पर गन्ना विक्रेता ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद पीड़ित बच्चे की मां न्याय की मांग को लेकर विधानसभा थाना पहुंची। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय मामले को आपसी समझौते में बदल दिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी गन्ना विक्रेता पहले ही थाने पहुंचकर पुलिस को 5 हजार रुपये दे चुका था, जिसके बाद पुलिस ने उसे न्याय के नाम पर सिर्फ 2 हजार रुपये देकर घर भेज दिया। यह राशि बच्चे के इलाज के लिए दी गई।

पीड़ित मां ने बताया कि उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल है और इलाज में अधिक खर्च की आवश्यकता है, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्का बताते हुए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जब इस मामले में विधानसभा थाना प्रभारी गणेश यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं और वह फिलहाल छापेमारी में बाहर हैं। उन्होंने मामले की जानकारी के लिए थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर आनंद पंडित से बात करने की सलाह दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post