पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उन पर मांडर स्थित रांची टोल प्लाजा पर टोल कर्मी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मांडर के रांची टोल प्लाजा की बताई जा रही है। विधायक की गाड़ी को टोल पर रोके जाने के बाद टोल भुगतान को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों और सामने आए वीडियो फुटेज के अनुसार, विवाद के दौरान विधायक पर एक टोल कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया है।
घटना के बाद टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मियों और अन्य लोगों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। पूरा घटनाक्रम वहां लगे कैमरों में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टोल कर्मियों का आरोप है कि गाड़ी रोके जाने से नाराज होकर विधायक ने एक टोल कर्मी के साथ मारपीट की। फिलहाल इस मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर क्या कार्रवाई होती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
Post a Comment