Top News

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को मिला नया प्रभारी कुलपति, डॉ डीके सिंह नियुक्त

 

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो. डॉ डीके सिंह को DSPMU का नया प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, यह नियुक्ति दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त के सेवानिवृत्त होने के बाद की गई है। इससे पहले आयुक्त ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति के रूप में कार्यरत थे, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद राज्यपाल सचिवालय ने यह अंतरिम व्यवस्था की है।

वर्तमान में प्रो. डॉ डीके सिंह झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति हैं और साथ ही रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। अब उन्हें अतिरिक्त रूप से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का प्रभार सौंपा गया है। यह व्यवस्था अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रभारी कुलपति नियमित प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन करेंगे, जबकि नीतिगत मामलों में कुलाधिपति की पूर्व स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post