Top News

मैकलुस्कीगंज में दिनदहाड़े फायरिंग, दुकानदार को मारी पांच गोलियां, हालत गंभीर

 

रांची : रांची जिले के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। बाजारटांड़ स्थित साप्ताहिक हाट के दौरान अज्ञात अपराधियों ने स्थानीय दुकानदार विजय केशरी पर पांच गोलियां चला दीं। हमले में विजय गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए, जबकि बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मैकलुस्कीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल विजय केशरी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि विजय केशरी बाजारटांड़ निवासी हैं और साप्ताहिक बाजार में उनकी इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान है। इधर, पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post