Top News

नए साल की रात हजारीबाग में युवक की निर्मम हत्या, गाना बजाने के विवाद में तलवार से हमला


नए साल की रात हजारीबाग शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां इंद्रपुरी चौक पर एक युवक की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मडई खुर्द निवासी 30 वर्षीय सूरज कुमार राणा के रूप में हुई है। सूरज पेशे से टाइल्स–मार्बल मिस्त्री था।

जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी की रात करीब 9 बजे इंद्रपुरी चौक पर सूरज की कुछ युवकों से गाना बजाने को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ने पर आरोपित युवकों ने सूरज को जबरन रेडक्रॉस भवन के पास ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे घसीटते हुए लाल कोठी चौक की ओर ले जाया गया, जहां उस पर तलवार से जानलेवा हमला किया गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सूरज को अस्पताल ले जाया गया, जहां रात 10:39 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और इंद्रपुरी चौक पर सन्नाटा पसर गया।

पुलिस ने मामले में कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि पिकनिक मनाकर लौटने के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में हत्या में तब्दील हो गया। सूरज की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post