Top News

PALAMU में बोरसी के धुएं से बड़ा हादसा, नानी-नातिन की मौत; मां की हालत गंभीर


पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के फुलडीहा गांव में बोरसी के धुएं से दम घुटने के कारण एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में 70 वर्षीय सुनहरा उर्फ मुरैना देवी और 15 वर्षीय माया कुमारी शामिल हैं, जो रिश्ते में नानी-नातिन थीं। वहीं माया की मां किरण देवी (40) की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, सुनहरा देवी अपनी बेटी किरण देवी के घर फुलडीहा गांव आई हुई थीं। अत्यधिक ठंड के कारण रात में घर के एक कमरे में बोरसी जलाई गई थी और सभी उसी कमरे में सो गए। कमरा बंद होने के कारण अंदर धुआं भर गया और तीनों दम घुटने से बेहोश हो गए।

सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो तीनों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले जाया गया। वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. पीएन सिंह ने सुनहरा देवी और माया कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि किरण देवी को प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर हुसैनाबाद पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों व चिकित्सकों से जानकारी ली। अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण बोरसी के धुएं से दम घुटना प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post