Top News

नौकरी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला Ex-army चाईबासा में पकड़ा गया, भेजा गया जेल


चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी पूर्व सैनिक लालजी राम तियू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें नाबालिग से दुष्कर्म का एक मामला शामिल है।

मुफस्सिल थाना पुलिस के अनुसार, एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लालजी राम तियू ने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया और इसी बहाने अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कांड संख्या 199/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 में मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, लालजी राम तियू इससे पहले भी नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था। दुष्कर्म के साथ ही उस पर ठगी के भी कई मामले लंबित हैं। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहुलसाईं का निवासी है और पूर्व सैनिक है। स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और कठोर सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post