Top News

धनबाद में आग का कहर, नींद में सो रहे नानी-नाती की दर्दनाक मौत


धनबाद: कोयलांचल के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित विकास नगर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में अचानक लगी आग ने सो रहे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण अग्निकांड में एक वृद्ध महिला और उनके 18 वर्षीय नाती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गृहस्वामी गंभीर रूप से झुलस गए।

जानकारी के अनुसार, रात में घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका।

घर से उठती तेज लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक नानी और उनके नाती की जलकर मौत हो चुकी थी।

हादसे में गृहस्वामी कुंदन गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर सरायढेला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post