जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में झारखंड के कोडरमा जिले के जवान सुजीत सिंह (27) शहीद हो गए। सुजीत सीआरपीएफ में तैनात थे और मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, बीती रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सिकंदर सिंह के पुत्र सुजीत सिंह ने वीरतापूर्वक लड़ते हुए अपने प्राण देश के लिए समर्पित कर दिए। इस दुखद समाचार के बाद देवीपुर गांव और पूरे मरकच्चो प्रखंड में शोक की लहर है। शहीद के घर पर कोहराम मचा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
शहीद सुजीत सिंह का पार्थिव शरीर आज शाम तक उनके पैतृक गांव लाया जाएगा। स्थानीय प्रशासन राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है, ताकि पूरे सम्मान के साथ इस वीर सपूत को अंतिम विदाई दी जा सके।
Post a Comment