आशीष कुमार साव
हजारीबाग:- शहर के शंकरपुर बड़कागांव रोड स्थित एंजेल्स हाई स्कूल में मंगलवार को वार्षिक स्पोर्ट्स डे 2025 का भव्य, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डी.ए.वी. झारखंड क्षेत्र की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उर्मिला सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुईं। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चारों हाउस एयर हाउस, वाटर हाउस,अर्थ हाउस एवं फायर हाउस द्वारा प्रस्तुत आकर्षक, अनुशासित एवं प्रभावशाली मार्च पास्ट से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के कप्तान एवं चारों हाउस के कैप्टन ने मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ. उर्मिला सिंह, विद्यालय की डायरेक्टर निशा जयसवाल तथा प्राचार्या शिखा अग्रवाल की उपस्थिति में मशाल प्रज्वलित की। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई गई, जिसके बाद वे मंच पर विराजमान होकर पूरे उत्साह के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते नजर आए। इस वार्षिक खेल दिवस में विद्यालय के लगभग 595 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अनुशासित ड्रिल प्रदर्शन एवं कराटे की अद्भुत प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरांत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़, लेग रेस, रिले रेस, हर्डल रेस, ब्रिज रेस, टनल बॉल, टग ऑफ वॉर, फ्लावर रेस एवं ऑब्स्टेकल रेस प्रमुख रहीं। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त उत्साह, ऊर्जा एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का दृश्य देखने को मिला। प्रतियोगिताओं के समग्र प्रदर्शन के आधार पर अर्थ हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वाटर हाउस द्वितीय स्थान पर रहा, एयर हाउस ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि फायर हाउस को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर विद्यालय परिवार ने गर्व व्यक्त किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि एंजेल्स हाई स्कूल द्वारा आयोजित यह भव्य स्पोर्ट्स डे वास्तव में सराहनीय है और इसके लिए वे विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यही वह विद्या है जिससे मन और तन दोनों स्वस्थ रहते हैं। खेलों के वास्तविक महत्व को समझे बिना उनकी सच्ची भावना को नहीं जाना जा सकता। खेल बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता तथा संघर्ष की भावना विकसित करते हैं, जो जीवन में आने वाली हर चुनौती का सामना करने में सहायक बनती है। सांसद ने विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ खेलों को समान महत्व दिए जाने की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि डॉ. उर्मिला सिंह ने अपने संबोधन में खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल बच्चों में सकारात्मक सोच, टीम भावना एवं अनुशासन का विकास करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हों।
विद्यालय की डायरेक्टर निशा जयसवाल ने अपने संदेश में कहा कि अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम भावना एवं स्वस्थ जीवन ही उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव होते हैं। एंजेल्स हाई स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेलों एवं नवीन तकनीकों के उपयोग को भी समान महत्व दिया जाता है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास की दिशा में एक सशक्त पहल हैं। वहीं विद्यालय की प्राचार्या शिखा अग्रवाल ने कहा कि खेल विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन एवं टीम वर्क को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज का यह वार्षिक खेल दिवस बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा। कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के उत्कृष्ट समन्वय, समर्पण एवं सहयोग से संपन्न हुआ। वार्षिक स्पोर्ट्स डे 2025 एंजेल्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक, आनंददायक एवं अविस्मरणीय अनुभव बनकर यादगार रहा ।


Post a Comment