Top News

हजारीबाग की पेयजल व्यवस्था पर विधायक प्रदीप प्रसाद सख्त, नगर निगम को 15 दिन का अल्टीमेटम

 

हजारीबाग: हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर की पेयजल एवं नागरिक सुविधाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। बीते दिनों छड़वा डैम परिसर स्थित मुख्य पेयजल स्टोर का औचक निरीक्षण कर सामने आई गंभीर खामियों के बाद बुधवार को उन्होंने नगर आयुक्त से मुलाकात कर स्पष्ट निर्देश दिए।

छड़वा डैम स्थित पेयजल स्टोर की जर्जर स्थिति पर कड़ी आपत्ति

विधायक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्य पेयजल स्टोर की स्थिति अत्यंत जर्जर, अस्वच्छ एवं जनस्वास्थ्य के लिए चिंताजनक पाई गई। पानी की गुणवत्ता, साफ़-सफाई और मानकों की अनदेखी सीधे तौर पर आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

नगर आयुक्त को स्पष्ट निर्देश – स्वच्छ व सुरक्षित जल सुनिश्चित हो

नगर आयुक्त से मुलाकात के दौरान विधायक ने दो टूक शब्दों में कहा कि शहरवासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप स्वच्छ, सुरक्षित एवं पीने योग्य जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। दूषित पानी से बीमारियाँ फैलना प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम होगा, जिसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

15 दिनों की समय-सीमा, नहीं सुधरी व्यवस्था तो आंदोलन

विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर पेयजल व्यवस्था में ठोस और प्रभावी सुधार नहीं हुआ, तो वे जनहित में अपनी आवाज़ को और अधिक सशक्त रूप से उठाएँगे तथा जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे।

अन्य नागरिक समस्याओं पर भी हुई विस्तारपूर्वक चर्चा

बैठक के दौरान विधायक ने शहर की अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं को भी गंभीरता से उठाया, जिनमें कालीबाड़ी मंदिर परिसर स्थित लंबे समय से बंद पड़े सब्जी मार्केट को पुनः सुचारु रूप से संचालित करना, सुंदरी मार्केट के सामने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़कों की मरम्मत, नालियों की नियमित सफ़ाई सहित स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत नागरिक सुविधाओं को दुरुस्त करना। इन सभी विषयों पर नगर आयुक्त ने सकारात्मक पहल और समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया।

जनहित सर्वोपरि, कोई समझौता नहीं

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जनता के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। स्वच्छ पेयजल और बुनियादी नागरिक सुविधाएँ आम लोगों का अधिकार हैं, और इन अधिकारों की रक्षा के लिए उनका संघर्ष पूरी दृढ़ता के साथ जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post