धनबाद पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए नवजात चोरी के मामले में सराहनीय कार्रवाई की है। मां की उम्मीद और भरोसे पर खरा उतरते हुए पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर चोरी हुए नवजात को सकुशल बरामद कर लिया। फिलहाल इस मामले में कुछ महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे किसी संगठित बच्चा चोर गिरोह का हाथ तो नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को टुंडी के मुनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवे गांव निवासी शालिग्राम मरांडी की पत्नी सरिता मरांडी ने धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया था। 27 दिसंबर की शाम करीब 8 बजे गायनी वार्ड से नवजात की चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि एक महिला नर्स के वेश में आई और बच्चे की जांच कराने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गई।
काफी देर तक जब नवजात वापस नहीं लाया गया तो परिजन घबरा गए और अस्पताल कर्मियों से पूछताछ करने लगे, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद 28 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और अस्पताल प्रबंधन सक्रिय हुआ। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें एक महिला को गोद में नवजात लेकर जाते हुए देखा गया।
इसके बाद सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। लगातार छानबीन और प्रयास के बाद पुलिस ने भूली इलाके से नवजात को सुरक्षित बरामद कर लिया।
विधि-व्यवस्था डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि बच्चे की बरामदगी भूली से की गई है। इस मामले में कुछ महिलाओं से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि घटना किसी संगठित गिरोह से जुड़ी है या नहीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
Post a Comment